हल्द्वानी: Government Hikes Pension 1400 Rupees पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे आंदोलनकारियों की मांग पर आखिरकर सरकार ने मुहर लगा दी है। सरकार ने आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ा दी है। सरकार की ओर से जारी आदेश में दो श्रेणियों में क्रमश: एक हजार रुपये प्रतिमाह और 1400 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
Read More: सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
Government Hikes Pension 1400 Rupees बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीती नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने की घोषणा की थी। इस क्रम में शुक्रवार को गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आंदोलन के दौरान सात दिन जेल में बिताने वाले आंदोलनकारियों को अब पांच हजार रुपए प्रतिमाह की जगह छह हजार रुपए प्रतिमाह जबकि जेल जाने वाले या घायल होने वालों के अलावा अन्य चिह्नित राज्य आंदोलनकारियों को 3100 रुपए प्रतिमाह के स्थान पर 4500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
Read More: भारत के इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 3000 से अधिक नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 40 की मौत