अब देशभर के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, सरकार ने दी सशर्त अनुमति, इन नियमों का करना होगा पालन

अब देशभर के श्रद्धालु कर सकेंगे चारधाम की यात्रा, सरकार ने दी सशर्त अनुमति, इन नियमों का करना होगा पालन

  •  
  • Publish Date - July 24, 2020 / 01:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

देहरादून: कोरोना संकट के बीच चार धाम की यात्रा करने की चाह रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल उत्तराखंड सरकार ने देशभर के श्रद्धालुओं के लिए चारधाम की यात्रा की अनुमति दे दी है। बता दें कि अभी तक केवल उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति थी। सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरान कोविड 19 को लेकर अन्य सामान्य आदेश भी लागू रहेंगे।

Read More: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में जारी है रेत का अवैध उत्खनन, पकड़ने के बाद वनकर्मियो ने छोड़ा

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने आज यह घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अब राज्य में बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को भी चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति होगी, लेकिन उनके पास उत्तराखंड आने के 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए।

Read More: 5 अगस्त को प्रस्तावित राम मंदिर भूमि पूजन के लिए रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने खारिज की रोक लगाने की याचिका

इसके साथ ही वे श्रद्धालु भी यात्रा कर सकते हैं, जो उत्तराखंड पहुंचकर निर्धारित क्वारंटीन अवधि को पूरा कर चुके होंगे। यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करेंगे। उन्हें पंजीकरण के साथ अपनी आईडी, कोविड 19 निगेटिव रिपोर्ट भी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

Read More: प्रदेश के 16,278 शिक्षाकर्मियों का संविलियन, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश..देखिए

इसके अलावा वेबसाइट पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की मूल प्रति अपने पास रखना भी अनिवार्य होगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने वाले श्रद्धालु वेबसाइट पर फोटो आईडी अपलोड कर अपना पास प्राप्त करेंगे और मंदिरों में जा सकेंगे। सरकार ने यह कदम तीर्थांटन व पर्यटन कारोबार को मजबूती देने के उद्देश्य से उठाया है।

Read More: कोविड-19 सेंटर के महिला वार्ड में घुसी नागिन, फन फैलाते ही मची चिख पुकार, ​फिर जो हुआ…