उत्तराखंड: विधायक के कार्यालय पर गोलीबारी के मामले में पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन जेल से रिहा

उत्तराखंड: विधायक के कार्यालय पर गोलीबारी के मामले में पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन जेल से रिहा

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 10:58 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 10:58 PM IST

हरिद्वार, 19 मार्च (भाषा) उत्तराखंड की खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर कथित रूप से गोलीबारी करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को बुधवार को जेल से रिहा कर दिया गया।

चैंपियन, पिछले डेढ़ माह से भी अधिक समय से जेल में बंद थे और हरिद्वार जिला अदालत ने मंगलवार को उन्हें जमानत दी थी।

कैंप कार्यालय पर 26 जनवरी की शाम को हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने चैंपियन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

शुरुआत में पूर्व विधायक पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या के प्रयास) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था हालांकि बाद में पुलिस ने जांच के दौरान धारा 109 को हटाकर 110 लगा दी।

चैंपियन की रिहाई के वक्त उनके सैकड़ों समर्थक हरिद्वार जिला अस्पताल के बाहर मौजूद थे।

हरिद्वार जेल में रहने के दौरान चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिस कारण 15 फरवरी को उन्हें हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब से उनका इलाज वहीं जारी था।

अस्पताल में होने के कारण भाजपा के पूर्व विधायक की रिहाई की प्रक्रिया आम कैदियों से अलग रही और जेल अधीक्षक ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी कर उन्हें रिहा किया।

चैंपियन ने रिहाई के बाद पत्रकारों से कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करते हैं और उनके साथ न्याय करने के लिए अदालत का शुक्रिया अदा करते है।

रिहाई के बाद बड़ी संख्या में मौजूद समर्थकों के साथ चैंपियन हूटर बजाती हुई कई गाड़ियों के काफिले में रवाना हुए।

भाषा सं दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र