पूर्व सीएम को डॉक्टरों ने दी 20 दिन तक बेड रेस्ट की सलाह, सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को बीस दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी है।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 07:49 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 08:12 PM IST

Harish Rawat Accident update :देहरादून, 26 अक्टूबर। सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को बीस दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता के करीबी और अल्मोड़ा से विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि गर्दन और कमर दर्द की शिकायत के चलते बुधवार रात रावत को यहां जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद रावत को चिकित्सकों ने बीस दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी है ।

read more: Mahasamund Assembly Election: छत्तीसगढ़ में बार-बार कर्ज माफी की आवश्यकता क्यों ? असम के सीएम बोले- शराब के साथ खाद का भी चल रहा सिंडीकेट

Harish Rawat Accident update

मंगलवार को करीब आधी रात को हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय बाजपुर रेलवे फाटक के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी थे।

रावत को इसके बाद काशीपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी।

उन्होंने इस संबंध में कहा था कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें हल्के झटके लगे थे जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक बताया है।

read more:  पोशाक मसले के कारण एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक से चूकी जूनियर भारतीय टीम

रावत ने कहा था कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है और वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं।

हालांकि, बाद में काशीपुर से देहरादून आते समय रावत को गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।