Harish Rawat Accident update :देहरादून, 26 अक्टूबर। सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चिकित्सकों ने बृहस्पतिवार को बीस दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता के करीबी और अल्मोड़ा से विधायक मनोज तिवारी ने बताया कि गर्दन और कमर दर्द की शिकायत के चलते बुधवार रात रावत को यहां जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि जांच के बाद रावत को चिकित्सकों ने बीस दिन तक पूर्ण आराम की सलाह दी है ।
मंगलवार को करीब आधी रात को हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय बाजपुर रेलवे फाटक के पास पूर्व केंद्रीय मंत्री की कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी थे।
रावत को इसके बाद काशीपुर के एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें छुट्टी दे दी थी।
उन्होंने इस संबंध में कहा था कि कार के डिवाइडर से टकराते समय उन्हें हल्के झटके लगे थे जिसके लिए उन्होंने अस्पताल जाकर अपनी जांच करवाई। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों ने सब कुछ ठीक बताया है।
read more: पोशाक मसले के कारण एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक से चूकी जूनियर भारतीय टीम
रावत ने कहा था कि चिंता की कोई जरूरत नहीं है और वह और उनके सभी सहयोगी ठीक हैं।
हालांकि, बाद में काशीपुर से देहरादून आते समय रावत को गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।