Uttarakhand CM Dhami announces bonus for Daily wage workers

Daily wage workers Diwali bonus: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगा दिवाली बोनस.. मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, इतने रुपये आएंगे खातों में

Uttarakhand CM Dhami announces bonus for Daily wage workers केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार 1 जुलाई 2024 से प्रतिशत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 10:49 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 10:46 pm IST

Uttarakhand CM Dhami announces bonus for Daily wage workers: देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार ने धनतेरस के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही उन्हें दिवाली बोनस दिए जाने का ऐलान किया है।

7th Pay Latest News and Updates

Retired Employees Pension Increase: रिटायर कर्मचारियों का बढ़ गया पेंशन.. सरकार ने जारी किया आदेश, जानें कब निकाल पाएंगे खाते से बढ़ी हुई रकम

जारी आदेश के मुताबिक़ 30 दिन के बोनस की अधिकतम सीमा 7,000 रुपये है और 31 मार्च 2024 से छह माह तक सेवा में रहने वाले कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा। छह माह से एक वर्ष तक काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को उनकी सेवा अनुपात के हिसाब से बोनस दिया जाएगा। पिछले तीन वर्षों से हर साल कम से कम 240 दिन काम करने वाले कैजुअल या दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी भी 1,184 रुपये के बोनस के पात्र होंगे।

3 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

Uttarakhand CM Dhami announces bonus for Daily wage workers: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और तदर्थ बोनस में बढ़ोतरी की घोषणा की हैं।। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) और उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। यह इजाफा तीन फीसदी होगा जिसके बाद राजीके कर्मचारियों का डीए 53 फ़ीसदी हो जायेगा। इस फैसले का लाभ राज्य सरकार के पूर्णकालिक रूप से कार्यरत नियमित कर्मचारी उठा सकेंगे। इतना ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से जुड़े अधिकारियों को भी फायदा होगा। बताया गया हैं कि, हाईकोर्ट के जजों, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा।

1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ता

1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक महंगाई भत्ते का बकाया नकद भुगतान किया जाएगा। एक अक्टूबर 2024 से नियमित वेतन में भत्ता जुड़ जाएगा। राज्य सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों के साथ ही सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को तदर्थ बोनस का लाभ मिलेगा।

Pension scheme for the disabled launched: सरकार का ऐलान.. समाज की इन वर्गों को मिलेगा हर महीने 5000 रुपये पेंशन, दिवाली पर मिल सकती है पहली किश्त

Diwali News and Updates

ये नहीं होंगे बोनस के पात्र

Uttarakhand CM Dhami announces bonus for Daily wage workers: उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई या आपराधिक मामलों में दोषी पाए गए कर्मचारी बोनस के पात्र नहीं होंगे। हालांकि, अगर कोई कर्मचारी निलंबन के बाद बहाल होता है तो वह बोनस के लिए पात्र होगा। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने 14 मार्च 2024 को एक आदेश जारी कर राज्य सरकार के कर्मचारियों को 7वें वेतनमान पर 1 जनवरी 2024 से 50 फीसदी महंगाई भत्ता देने को मंजूरी दी थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा पारित आदेश के अनुसार 1 जुलाई 2024 से प्रतिशत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp