नई दिल्लीः Uttarakhand Bus Accident Updates उत्तराखंड के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी एक बस मार्चुला इलाके में गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
Uttarakhand Bus Accident Updates मिली जानकारी के अनुसार बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस ओवरलोड थी। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी।
घटना के बाद एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंची हैं और बचाव अभियान चल रहा है। अल्मोड़ा के एसपी ने हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि कुछ लोगों की कैजुअल्टी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है। अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है।