उत्तराखंड : बड़ोवाला में सूखे नाले से एक शिशु, दो महिलाओं के शव बरामद

उत्तराखंड : बड़ोवाला में सूखे नाले से एक शिशु, दो महिलाओं के शव बरामद

  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 10:55 PM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 10:55 PM IST

देहरादून, 26 जून (भाषा) उत्तराखंड में देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के बड़ोवाला में एक शिशु सहित तीन शवों के मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कई दिन पुराने लग रहे तीन माह के एक शिशु और दो महिलाओं के शवों की शिनाख्त और उनके बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर शाम क्षेत्र में एक सूखे नाले से दुर्गंध आने की स्थानीय लोगों की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और तीन माह के एक शिशु का शव बरामद किया।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल के आसपास जंगल होने तथा जंगली जानवरों से खतरे की आशंका के कारण आस-पास तलाशी अभियान सुबह होने पर चलाने के निर्देश दिए।

बुधवार सुबह जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को कूड़े का ढेर हटाने पर वहां एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

पुलिस को आशंका है कि सभी तीनों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हो सकते हैं।

पुलिस ने बताया कि देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में भी गुमशुदगी के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक-दो जगहों पर एक महिला और उसकी बच्ची की गुमशुदगी की सूचना मिली है जिसकी जानकारी पुलिस टीम द्वारा जुटाई जा रही है।

पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास जंगलों में श्वान दस्तों की मदद से तलाशी ली गयी जिसमें एक बैग बरामद हुआ । उस बैग पर मुंबई लिखा है तथा उसके अंदर कुछ नकली जेवरात, बच्चों के नए-पुराने कपड़े तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर उनसे जानकारी साझा की है।

इसके अलावा, पुलिस आसपास काम करने वाले व संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ कर रही है।

बड़ोवाला क्षेत्र में पुलिस द्वारा की जा रही तलाशी अभियान की निगरानी करने के बाद सिंह ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना का खुलासा होने तक पुलिस चैन से नहीं बैठेगी।

भाषा

दीप्ति, रवि कांत रवि कांत