देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में महापौर की कुल 11 सीट में से छह के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी।
हरिद्वार में महापौर पद के लिए किरण जैसल, श्रीनगर में आशा उपाध्याय, कोटद्वार में शैलेंद्र रावत, पिथौरागढ़ में कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा में अजय वर्मा और रुद्रपुर में विकास शर्मा पार्टी के उम्मीदवार हैं।
पार्टी ने अभी तक बाकी सीटो के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
राज्य में 11 नगर निगम, 43 नगर परिषद और 46 नगर पंचायतों सहित 100 स्थानीय निकायों के लिए चुनाव 23 जनवरी को होने हैं।
मतदान मतपत्र से होगा और परिणाम 25 जनवरी को घोषित किए जाएंगे।
वर्तमान में, भाजपा उत्तराखंड के नगर निकायों में प्रमुख पार्टी है।
राज्य में कुल 30,83,500 मतदाता हैं, जिनमें से 14,93,519 महिलाएं, 15,89,467 पुरुष और 514 अन्य हैं।
भाषा खारी नरेश
नरेश