बाराबंकी, नौ दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अपने आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना लखनऊ-गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्गापुर मोड़ के पास शनिवार रात उस समय हुई जब गोंडा की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवकों का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और मोटरसाइकिल आगे चल रहे ट्रक से जा टकरायी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान लखनऊ के खुशहाल गंज के रहने वाले सद्दाम (25) और मोहम्मद जैद (28) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सद्दाम और जैद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने रामनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र