उत्तर प्रदेश : नदी में नहाने गए दो विद्युतकर्मियों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश : नदी में नहाने गए दो विद्युतकर्मियों की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश : नदी में नहाने गए दो विद्युतकर्मियों की डूबने से मौत
Modified Date: June 19, 2024 / 11:43 pm IST
Published Date: June 19, 2024 11:43 pm IST

श्रावस्ती (उप्र), 19 जून (भाषा) श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर क्षेत्र में राप्ती नदी के मधवापुर घाट पर बुधवार दोपहर विद्युत आपूर्ति में आई खराबी ठीक करने के बाद राप्ती नदी में नहाने गए दो विद्युतकर्मियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के निवासी कुछ युवक बिजली विभाग के एक ठेकेदार के साथ निजी तौर पर लाइनमैन का काम करते हैं। बुधवार को उनमें से छह लाइनमैन विद्युत तार की मरम्मत करने गए थे। दोपहर को गर्मी अधिक होने के कारण काम से लौटते समय सभी राप्ती नदी के मधवापुर घाट पर नहाने गए। नहाते समय अचानक वे डूबने लगे।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने डूब रहे युवकों कुलदीप, गोलू, देवीदीन व संदीप को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से संगमलाल (22) व मनोहर लाल (21) के शवों को नदी से खोज कर बाहर निकलवाया गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को श्रावस्ती जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि संदीप नामक एक लाइनमैन को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

भाषा सं सलीम आशीष

आशीष


लेखक के बारे में