उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
प्रयागराज, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना गंगा नगर के मऊआइमा थानाक्षेत्र के अंतर्गत हुई।
मऊआइमा थाना प्रभारी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग पर यह हादसा उस समय हुआ जब कार सवार शैलेंद्र गुप्ता (32) अपनी पत्नी कमलेश गुप्ता (30) और बेटे शिवांश (10) के साथ अयोध्या से प्रयागराज लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल कार सवार तीनों लोगों को मऊआइमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से सभी को एसआरएन अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों ने शिवांश को शुक्रवार को ही मृत घोषित कर दिया था।
मिश्रा ने बताया कि शैलेंद्र और उनकी पत्नी कमलेश गुप्ता की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



