पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी। इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई। बताया गया कि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते वक्त वहां मौजूद लोगों को आरोपियों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुनानक राइस मिल का है, जहां घर की माली हालत नाजुक होने और पिता को चोट लगने के कारण 14 साल का मासूम काम करने जाता था। इसी राइस मिल में चार और युवक भी काम करते थे। बताया गया कि लंच टाइम के दौरान दो युवकों ने मजाक-मजाक में युवक को पकड़ लिया और अपने एक अन्य दोस्त की मदद से उसके प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लिनर से हवा भर दी।
Read More: पांच लोगों की मौत के मामले में सामने आई शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट, जानिए क्या हुआ खुलासा
इस घटना में नाबालिग की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि हवा की वजह से उसकी आंत फंट गई। डॉक्टरों ने नाबालिग का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में सुधार न आने पर नाबालिग को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।