प्रयागराज, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 35वें स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के काफिले में शामिल एक वाहन की शुक्रवार को एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई जिससे वाहन में सवार केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) के तीन जवान और चालक घायल हो गए।
मंत्री के मीडिया सलाहकार बालाजी ने बताया कि यह दुर्घटना जनपद संत कबीर नगर की कांटी चौकी के पास घटी। मंत्री नंदी ने तत्काल घायलों को बस्ती जनपद स्थित एक अस्पताल में पहुंचाया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में सीआरपीएफ के दो जवानों के सिर में और एक जवान के हाथ में चोट आई है। घायल जवानों और चालक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंत्री नन्दी उन्हें लेकर मेदांता लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
बालाजी ने बताया कि मंत्री के काफिले में अचानक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया जिससे काफिले में शामिल एक बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत