संभल, सात दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने स्नातक की एक छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि असमोली थाना क्षेत्र के हरथला गांव में अमरोहा के रहने वाले गौरव (25) ने एक छात्रा को गोली मार दी और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा को घायल अवस्था में इलाज के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और मौके से तमंचा और कारतूस के दो खोल बरामद किए गए हैं। इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
छात्रा की मां रजनी ने बताया कि उनकी बेटी प्रतीक्षा (18) बीएससी की छात्रा है और वह यह कहकर गई थी कि एक बजे तक वापस आ जाएगी। किसी से पता चला कि उसे किसी ने गोली मार दी है।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)