नोएडा (उत्तर प्रदेश), 18 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा इकाई ने हत्या के एक मामले में फरार एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और सात कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ की नोएडा इकाई के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर मंगलवार रात मनप्रीत सिंह उर्फ सन्नी को मेरठ से गिरफ्तार किया गया जो इस साल छह जनवरी को मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में हुई तीरथ सिंह की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और फरार था।
उन्होंने बताया कि उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।
मिश्रा ने बताया, ‘‘मनप्रीत सिंह के खिलाफ चोरी, लूट, हत्या सहित विभिन्न धाराओं में 25 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से 20 मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज है।’’
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के चुनाव के दौरान हुई रंजिश में मनप्रीत सिंह ने तीरथ सिंह की हत्या की थी।
भाषा सं खारी मनीषा
मनीषा