उत्तर प्रदेश: सपा सांसद के वाहन से हुई दुर्घटना की जांच का आदेश

उत्तर प्रदेश: सपा सांसद के वाहन से हुई दुर्घटना की जांच का आदेश

  •  
  • Publish Date - December 4, 2024 / 06:13 PM IST,
    Updated On - December 4, 2024 / 06:13 PM IST

संभल, चार दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के वाहन की टक्कर लगने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर मौत के मामले की जांच का बुधवार को आदेश जारी किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 24 जून को एचोराकंबोह थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले गौरव (30) की एक निजी वाहन से टक्कर लगने के बाद मृत्यु हो गई थी। गौरव के पिता समर पाल ने मंगलवार को दावा किया कि जिस वाहन ने गौरव को टक्कर मारी थी, उस पर सपा सांसद लिखा था और इसे जियाउर्रहमान बर्क चला रहे थे।

समर पाल ने आरोप लगाया, “पुलिस इस घटना की सही ढंग से जांच नहीं कर रही है।”

संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने इस मामले पर बुधवार को बताया, “शिकायत में यह उल्लेख किया गया कि वह वाहन काले रंग की स्कॉर्पियो कार थी, जिसका नंबर यूपी-38-वी-0880 था। यह जांच एसीपी को सौंप दी गई है, जिन्हें तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह दुर्घटना रात 11 बजे के करीब नखासा थाना अंतर्गत हसनपुर रोड पर हुई और घायल गौरव को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र