महराजगंज, 28 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गयी तथा तीन जख्मी हो गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात निचलौल क्षेत्र में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिससे कार चालक रमेश पटेल (50) और उनके दो वर्षीय पोते शिवांश की मौत हो गयी।
उसने बताया कि कार में सवार परिवार के तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गई जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग कपिया गांव के निवासी थे।
उसने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम
मनीषा खारी
खारी