प्रयागराज, 30 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की यमुना नगर पुलिस ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल की चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 21 मोटरसाइकिलें बरामद की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (यमुना नगर) विवेक यादव के मुताबिक मेजा थाना की पुलिस ने शुक्रवार को कठौली क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान वाहनों की चोरी करने वाले एक गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विवेक कुमार पाल, नितिन पटेल, आफताब आलम और ओम प्रकाश दूबे के रूप में हुई है और ये चारों प्रयागराज जिले के थाना मांडा क्षेत्र के निवासी हैं।
यादव ने बताया कि पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कहा कि ये लोग क्षेत्र में घूमते फिरते रहते हैं और मौका लगने पर गाड़ियां चोरी कर लेते हैं जिसके बाद ये प्रयागराज के आरटीओ कार्यालय में जाकर क्रेता के नाम पर वाहनों का स्वामित्व स्थानांतरण करा लेते हैं। इन्होंने कुछ मोटरसाइकिलें प्रयागराज से और कुछ मिर्जापुर से चोरी की हैं।
उन्होंने बताया कि इन अभियुक्तों के पास से चार मोटरसाइकिलें बरामद की गईं और इनकी निशानदेही पर मेजा थाना क्षेत्र के बसहरा के जंगल से चोरी हुईं 17 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इन अभियुक्तों में विवेक कुमार पाल के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही नौ मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन चारों अभियुक्तों के खिलाफ थाना मेजा में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
भाषा
राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत