ओवैसी ‘राजनीतिक आतंकवादी’, भाजपा विधायक के बयान से मचा बवाल

ओवैसी ‘राजनीतिक आतंकवादी’, भाजपा विधायक के बयान से मचा बवाल

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 06:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

बलिया/लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 30 जून (भाषा) अपने विवादित बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ‘राजनैतिक आतंकवादी’ का रूप लेते जा रहे हैं।

पढ़ें- ‘कोरोना से मौत पर दें मुआवजा’, सुप्रीम कोर्ट की फटकार.. जल्द

बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक सिंह ने मंगलवार शाम क्षेत्र में एक सड़क निर्माण के निरीक्षण कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘एआईएमआईएम के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी राजनैतिक आतंकवादी का रूप ले रहे हैं और उनकी नीयत समाज को भड़काकर उसे खंडित करने की है।’’

पढ़ें- सांस लेने में तकलीफ के कारण दिलीप कुमार ICU में भर्ती.. 10 दिन पहले ही मिली थी

उन्होंने कहा कि ओवैसी को भारत की धर्म-निरपेक्षता पर तभी तक विश्वास है, जब तक हिन्दू समाज बहुसंख्यक है। इस बीच, एआईएमआईएम की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शौकत अली ने भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के इस बयान पर कहा कि ‘‘यह उनके मानसिक दिवालियापन को जाहिर करता है।’’

पढ़ेें- Anushka sharma maternity dress : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बेच रही अपने मैटरनिटी वियर्स.

अली ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इसमें ‘‘राजनैतिक आतंकवाद’’ जैसे शब्दों की कोई जगह नहीं है। अली ने कहा कि सुरेन्द्र सिंह, ओवैसी पर समाज को खंडित करने का आरोप लगा रहे हैं, मगर यह जगजाहिर है कि ‘‘खुद भाजपा ही समाज को भड़काने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।’’

पढ़ें- अमेरिका ने भी माना भारत की कोवैक्सीन.. कोरोना के अल…

सिंह ने यह दावा भी किया कि ”पश्चिम बंगाल जम्मू कश्मीर का रूप ले रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार पश्चिम बंगाल के हालात पर नजर रखे हुए है और सम्भव है कि वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।”