अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के बयान को बताया गलत, पाकिस्तान से मोदी कभी मध्यस्थता कराने की बात नहीं करेंगे

अमेरिकी सांसद ने ट्रंप के बयान को बताया गलत, पाकिस्तान से मोदी कभी मध्यस्थता कराने की बात नहीं करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 23, 2019 / 03:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नई दिल्ली। कश्मीर मामले में मध्यस्थता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर अमेरिका के ही सांसद ने सवाल उठा दिए है। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस तरह की किसी पहल करने से इनकार किया है। दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कश्मीर मामले में मध्यस्थता करने के लिए कहा है। मैंने कहा कि मुझे इस मुद्दे में मध्यस्थता करके खुशी होगी।’

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल, 40 कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी

हालांकि उनके दावे कि पोल खुल गई है डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद ब्रैड शेरमैन ने कहा कि सभी जानते हैं कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी ऐसी बात नहीं करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप का बयान गलत और शर्मनाक है। ब्रैड शेरमैन ने कहा, ‘हर कोई जो दक्षिण एशिया की विदेश नीति के बारे में कुछ भी जानता है, वह जानता है कि कश्मीर मसले में भारत लगातार तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का विरोध करता रहा है।

पढ़ें- समस्या का समाधान करने के नाम पर तांत्रिक ने लूट ली शादीशुदा युवती क…

शेरमैन ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘मैंने डोनाल्ड ट्रंप की शौकिया और शर्मनाक गलती के लिए भारतीय राजदूत हर्ष वी श्रृंगला से माफी मांगी है.’
ट्रंप के दावे को भारत ने खारिज कर दिया। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है। कश्मीर मामले में भारत अपने रुख पर अडिग है।’

पढ़ें- इस सरकारी स्कूल के बच्चों का टैलेंट देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेगें, गांव का एक भी बच्च

नदी में दो नवविवाहित जोड़ों की डूबने से मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JwDLaIcdFuM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>