अमेरिका ने हिंद महासागर में तैनात किए परमाणु बॉम्बर बी-2, न राडार की पकड़ में आएगा, जहां धमाका करने जाएगा तबाही मचाएगा

अमेरिका ने हिंद महासागर में तैनात किए परमाणु बॉम्बर बी-2, न राडार की पकड़ में आएगा, जहां धमाका करने जाएगा तबाही मचाएगा

  •  
  • Publish Date - August 15, 2020 / 11:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्ली। लद्दाख में चीन ने जो दुस्साहस किया है, अब ऐसी किसी भी दुस्साहस पर चीन को करारा जवाब मिलेगा। क्योंकि हिंद महासागर में अमेरिका का सबसे घातक विमान बी-2 आ चुका है। और इसकी तैनाती से चीन घबरा उठा है।

पढ़ें- कोरोना काल में मीट खाना सुरक्षित है? लोगों के जहन में चल रही है ये बातें.. जा…

हिंद महासागर में बी-2 बॉम्बर की तैनाती ये बताने के लिए काफी है कि भारत-अमेरिका मिलकर अब चीन को सबक सिखाएंगे।

पढ़ें- बेरूत धमाके पर लेबनान सरकार को देना पड़ा इस्तीफा, 160 की गई थी जान,…

आसमान में उड़ते अमेरिका के इस ब्रह्मास़्त्र की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे दुश्मन का कोई भी राडार (Radar) पकड़ नहीं सकता। यानि ये जिधर धमाका करने जाएगा, उधर तबाही मचाकर ही वापस आएगा।

पढ़ें- पलट गया गेम, लद्दाख में तनाव के बीच अमेरिका ने तैनात किया दुनिया का.

परमाणु बॉम्बर बी-2 की खासियत है कि वो एक बार में 16 परमाणु बम ले जा सकता है। इसकी एक उड़ान की जद में पूरा चीन आ सकता है।