नई दिल्ली : Viral Dance Video : भारत समेत देश के कई राज्यों में दिवाली की धूम है। दिवाली की अनूठी झलक इस बार अमेरिकी दूतावास में भी देखने को मिली। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत में दिवाली के जश्न में शामिल होकर सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान सबसे ख़ास बात यह रही कि, उन्होंने मशहूर गाने ‘तौबा, तौबा’ पर जमकर डांस किया। उनका ये डांस देखकर भारतीय ही नहीं विदेशी मेहमान भी हैरान रह गए।
Viral Dance Video : बता दें कि, दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में दिवाली समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य तरीके से किया गया। इसमें भारतीय और विदेशी मेहमानों ने पारंपरिक परिधानों में शिरकत की। रंग-बिरंगे दीपों और लाइट्स से सजा दूतावास मानो मिनी-भारत बन गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम और पारंपरिक नृत्य ने इस जश्न को और भी खास बना दिया।
Viral Dance Video : जब समारोह में ‘तौबा, तौबा’ गाना बजा, तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि अमेरिकी राजदूत खुद मंच पर उतर आएंगे, लेकिन Eric Garcetti ने सबको चौंकाते हुए पूरे जोश के साथ डांस करना शुरू किया। उनके डांस मूव्स ने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया और दर्शकों से जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। सोशल मीडिया पर भी उनके इस डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लोग उनकी सहजता और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके जुड़ाव की तारीफ कर रहे हैं।
#Watch | भारतीय दिवाली समारोह में अमेरिका के राजदूत #EricGarcetti ने दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में लोकप्रिय हिंदी गाने ‘तौबा, तौबा’ पर जमकर डांस किया।@USAndIndia #DiwaliCelebrations #CulturalExchange #IndiaUSRelations pic.twitter.com/O465SkSzIR
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) October 30, 2024
Viral Dance Video : Garcetti के इस डांस ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोग उनकी तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि यह भारतीय संस्कृति का जश्न मनाने का एक बेहतरीन तरीका है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने उनकी तारीफ में लिखा, “Eric Garcetti ने साबित कर दिया कि संगीत और डांस की कोई सीमा नहीं होती।”
Follow us on your favorite platform: