मेरे साथ XXX करोगी? उर्फी जावेद से यूजर ने किया ऐसा सवाल, मिला ये जवाब

जिसे देखकर हर किसी का सिर चकरा जाएगा। वहीं उर्फी ने इन सवालों के जवाब भी अपनी ही अंदाज में दिए। Urfi Javed what Will you do XXX with me?

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली। what  Urfi Javed on XXX : उर्फी जावेद अपने अजीबो गरीब हॉट लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है। वो अक्सर रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं। इसे लेकर उर्फी कई बार ट्रोल भी होती हैं। उन्हें कई बार तो भद्दे सवालों का भी सामना करना पड़ा। वहीं इस बार तो एक यूजर ने हद ही पार कर दी। उनसे सेक्स को लेकर सवाल पूछा है। जिसे देखकर हर किसी का सिर चकरा जाएगा। वहीं उर्फी ने इन सवालों के जवाब भी अपनी ही अंदाज में दिए।

यह भी पढ़ेंः  ‘बिना जमात से पूछे नहीं बैठा सकते गणेश जी’ हाईकोर्ट का आदेश

Urfi Javed Latest photo:  बता दें कि उर्फी जावेद की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाती है। यहीं वजह है कि वो हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस लेटेस्ट तस्वीर में उर्फी अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। इस सफर के दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी है। उर्फी ने सफर में होते हुए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इसपर यूजर्स को उनसे सवाल करने थे।

इस बीच एक यूजर ने उर्फी ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे किसी ने सोचा नहीं था। वहीं इस सवाल से उर्फी का मूड एक दकदम बदल गया। हालांकि उर्फी ने अपने आप को कंट्रोल रखा और अपने अंदाज में सवाल का जवाब दिया।

यह भी पढ़ेंः स्कूल बच्चों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, जानिए कैसे हुआ हादसा

यह भी पढ़ेंः  त्योहारी सीजन में कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सरकार ने बोनस देने का किया ऐलान, 13 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा 

दूसरे यूजर ने सवाल किया, ’पानी पिए बिना मैं अपनी स्किन को ग्लोइंग कैसे बना सकती हूं?’ इसपर उर्फी ने जवाब दिया, ’मेरी टिप तो यही है कि किसी टॉक्सिक लड़के को डेट करो। जितना टॉक्सिक आदमी होगा उतना आप रोएंगे और इसी से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा।’

और भी है बड़ी खबरें…