UPSSSC chairman Praveer Kumar resigned: लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के चैयरमैन प्रवीर कुमार ने बुधवार देर रात इस्तीफा दे दिया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा भेजा। प्रवीर कुमार के इस्तीफे के बाद यूपीएसएसएससी के सीनियर सदस्य ओएन सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। जानकारी के मुताबिक दिसंबर 2019 में यूपीएसएसएससी का अध्यक्ष बनाया गया था और प्रवीर कुमार का दिसंबर 2024 तक कार्यकाल था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रवीर कुमार का इस्तीफा स्वीकार होने के तुरंत बाद ही नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उनका कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा था, लेकिन उन्होने कार्यकाल पूरा होने से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। प्रवीर कुमार ने इस्तीफा देने की स्वयं पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से इस्तीफा दिया है।
UPSSSC chairman Praveer Kumar resigned: बताया जा रहा है कि प्रवीर कुमार ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य कारणों के चलते UPSSSC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। उनको स्वयं अपना और अपनी पत्नी का इलाज करवाना है। उनकी पत्नी अभी भी घुटनों संबंधी समस्या के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ठीक होने में दो से तीन महीने लगेंगे। अब उनका कार्यकाल भी अधिक नहीं बचा था। इसीलिए पद से इस्तीफा से दिया है, ताकि नए अध्यक्ष का समय से चयन हो जाए।