UPSC topper Ishita Kishore: नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं। इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है। दूसरे नंबर गरिमा लोहिया, तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं।
UPSC topper Ishita Kishore: चयनित उम्मीदवारों की सूची में इशिका किशोर ने पहला स्थान हासिल किया हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कार्मस से इकनॉमिक्स में पढ़ाई करने वाली इशिता किशोर अपने चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे सफलता की पूरी उम्मीद थी, लेकिन मेरिट लिस्ट में पहले स्थान प्राप्त होना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है।
UPSC topper Ishita Kishore: इस दौरान इशिता ने बताया कि तैयारी करने के दौरान मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी।
#WATCH मेरे परिवार ने मुझे असीम समर्थन दिया, भले ही मैंने प्रीलिम्स को दो बार पास नहीं किया लेकिन उन्हें मुझ पर बहुत विश्वास था। जिस तरह से उन्होंने मुझे आगे बढ़ाया और मेरे लिए चीजों को आसान बनाया, मैं उसके लिए उनकी आभारी रहूंगी: यूपीएससी 2022 में टॉप करने वाली इशिता किशोर,… pic.twitter.com/3N34xzRclp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2023
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टर की बेटी ने नाम किया रोशन, टॉप 15 में बनाई जगह, 4 साल पहले मान ली थी हार फिर…
ये भी पढ़ें- कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे बीजेपी के ये नेता, पीसीसी चीफ ने इस वजह से कर दिया मना
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें