UPSC Result 2021 : नई दिल्ली। ‘लहरों से डरकर दरियां पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’, आज मुजफ्फरपुर के युवक ने इस कहावत को सच कर दिखाया है। मुजफ्फरपुर के विशाल बहुत गरीब घर से है। विशाल ने UPSC में 484वां रैंक लाकर मुकम्मल सफलता हासिल की है। विशाल अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने परिवार और अध्यापक गौरी शंकर प्रसाद को देते हैं।
Read More : वरमाला की रस्म में पहनाई ‘सांप’ की माला, वीडियो देखकर छूट जाएंगे आपके पसीने
सफलता हासिल करने के बाद विशाल ने बताया कि उनके शिक्षक गौरी शंकर में बहुत बुरे समय में उनकी सहायता की और उन्हें UPSC पास करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशाल ने बताया कि, ‘अध्यापक गौरी शंकर ने पढ़ाई के लिए मेरी फीस दी। पढ़ाई के दौरान जब पैसों की तंगी के कारण रहने में परेशानी हो रही थी तो टीचर ने अपने ही घर में मुझे रखा। जब मैं नौकरी करने लगा था तो उन्होंने ही मुझे नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी करने को कहा। उस दौरान भी उन्होंने मेरी आर्थिक रूप से काफी मदद की।’
Read More : मनसे प्रमुख राज ठाकरे अस्पताल में भर्ती, कल होगी सर्जरी
मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मकसूदपुर गांव के निवासी विशाल पिता का 2008 में स्वर्गवास हो गया था। विशाल के पिता मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण किया करते थे। सिर से पिता का साया उठने के बाद विशाल की मां रीना देवी ने बकरी और भैंस पालकर परिवार का भरण पोषण काफी मुश्किल से किया। इतनी परेशानियों के बावजूद उन्होंने विशाल को इस बात का कभी एहसास नहीं होने दिया कि उसके पिता इस दुनिया में नहीं हैं।
Read More : रिलीज से पहले ही ‘विक्रम’ ने कमाए 200 करोड़, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘मेजर’ से टकराएगी कमल हासन की ये फिल्म
मिली जानकारी के अनुसार विशाल साल 2011 में मैट्रिक टॉपर थे। इसके बाद विशाल ने साल 2013 में परीक्षा पास करके IIT कानपुर एडमिशन लिया। साल 2017 में वह पासआउट हुए। फिर एक साल रिलायंस में जॉब की। इस दौरान ही विशाल के टीचर गौरी शंकर ने उन्हें नौकरी छोड़ UPSC की तैयारी करने की सलाह दी। नौकरी छोड़ने के बाद टीचर ने आर्थिक रूप से विशाल की मदद की। इसके बाद आखिरकार विशाल ने कामयाबी हासिल कर ही ली।
Read More : महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जुटी बेरोजगारों की भीड़, नहीं मिल रहा फॉर्म
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
7 hours ago