रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना गाइडलाइन के बीच आज UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में होगी। राजधानी रायपुर में 35 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।छत्तीसगढ़ में 13,868 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
पढ़ें- भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह बोले- संस्कार से रूक सकती है रेप की घटनाएं, सरकार और तलवार से नहीं
मध्यप्रदेश के 59 केंद्रों में 22 हजार प्रतिभागी होंगे शामिल। UPSC की परीक्षा के लिए 10 लाख से ज्यादा आवेदन आए थे। देशभर के 2569 केंद्रों पर आड UPSC की प्री-परीक्षा होगी। करीब 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है। कोरोना संक्रमण के चलते नई गाइडलाइन का पालन करना होगा।
पढ़ें- प्रियंका गांधी को पुरुष पुलिसकर्मी के रोके जाने पर …
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश-
1- यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य है। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अपने साथ एडमिड कार्ड जरूर ले जाएं। इसके बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पढ़ें- हाथरस मामले में योगी सरकार ने दिया CBI जांच का आदेश, पीड़िता का भाई…
2- परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। हर केंद्र पर उसकी क्षमता से एक तिहाई परीक्षार्थियों को बैठाया जाएगा।
पढ़ें- भाजपा ने जारी की विधान परिषद चुनाव के लिए 9 उम्मीदवार की सूची, बिहा…
3- सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ( सुबह की शिफ्ट में 09:20am और दोपहर की शिफ्ट में 02:20pm) ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी।
4- परीक्षा के प्रत्येक सत्र में उपस्थित होने के लिए, परीक्षार्थियों को अपने फोटो आईडी कार्ड, जिसका नंबर ई-एडमिट कार्ड पर दिया गया है, साथ लाना होगा।
5- परीक्षार्थी OMR शीट व अटेंडेंस शीट भरने के लिए अपने साथ ब्लैक बॉल प्वॉइंट पैन जरूर लेकर जाएं।