यूपीएससी अभ्यर्थी को देर से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला

यूपीएससी अभ्यर्थी को देर से पहुंचने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 09:09 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 09:09 PM IST

गुरुग्राम, 18 जून (भाषा) गुरुग्राम में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के द्वार पर एक दंपति तब रोने लगा जब अधिकारियों ने उनकी बेटी को यह कहते हुए प्रवेश देने से मना कर दिया कि वह परीक्षा के लिए देर से पहुंची है।

सोशल मीडिया पर कई बार पोस्ट किए जा रहे एक वीडियो में दंपति सेक्टर 47 इलाके में स्कूल के बंद द्वार के सामने रोता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं उनकी बेटी अपने माता-पिता को सांत्वना देती हुई दिखाई दे रही है।

परीक्षार्थी कह रही है, ‘‘पापा ऐसा क्यों कर रहे हैं, मैं अगली बार परीक्षा दूंगी।’

जब स्कूल प्रशासन ने द्वार खोलने से मना कर दिया तो परीक्षार्थी के माता-पिता रोने लगे।

संपर्क करने पर एसडी आदर्श स्कूल की प्रधानाचार्या कल्पना कश्यप ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि परीक्षार्थी देर से आई थी और उसे परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

भाषा

शुभम माधव

माधव