ईआरसीपी को लेकर हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
ईआरसीपी को लेकर हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित
जयपुर, 29 जनवरी (भाषा) पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर हुए समझौते को लेकर सोमवार को राजस्थान विधानसभा में हंगामा हुआ जहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से जवाब की मांग की। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।
शून्यकाल के बाद नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने यह मुद्दा उठाना चाहा। उन्होंने कहा कि सदन चल रहा है और ऐसे समय में राज्य सरकार ने ईआरसीपी संबंधी समझौता किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मुद्दे पर सदन में जानकारी व जवाब देना चाहिए।
इस बीच, सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों व मंत्रियों ने यह मुद्दा उठाने पर आपत्ति जतायी। इससे दोनों पक्षों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विपक्ष को यह मुद्दा उठाने की अनुमति देने से यह करते हुए इनकार कर दिया कि यह विषय आज की कार्य सूची में नहीं है इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
विपक्षी सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करते हुए सरकार से जवाब दिलवाने की मांग करने लगे। विपक्ष की नारेबाजी के बीच सदन ने राजस्थान माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2024 को पारित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि ईआरसीपी की संयुक्त परियोजना रपट (डीपीआर) बनाने को लेकर रविवार को नई दिल्ली में केन्द्र सरकार, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इससे पहले सुबह प्रश्नकाल के दौरान किसानों को बिजली आपूर्ति संबंधी एक सवाल के मंत्री द्वारा दिए गए जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने हंगामा किया।
विपक्ष ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर द्वारा समुचित जवाब नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
सदन ने प्रश्नकाल के बाद विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर भाभड़ा के निधन पर शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित की गयी।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश

Facebook



