गौकशी को लेकर बवाल! जिले में बंद किया गया इंटरनेट, पूर्व विधायक नजरबंद, धारा 144 लागू

पूरा मामला ईद के दिन यानी 11 जुलाई का है। 11 जुलाई को एक व्यक्ति के गाय काटने और सैंपल जांच में बीफ की पुष्टि के बाद यहां ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा था। Uproar over cow slaughter! Internet closed in the district, former MLA under house arrest, Section 144 implemented

  •  
  • Publish Date - July 28, 2022 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

Uproar over cow slaughter: हनुमानगढ़ : राजस्थान में एक बार फिर तनाव की स्थिति उपजी है। मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे का है। यहां गौकशी का मामला सामने आने के बाद लोगों के बीच गुस्सा है। वहीं आज दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। दरअसल यहां जिले के चिड़ियागांधी में बीफको लेकर उपजा विवाद बुधवार को उग्र हो गया था। पूरा मामला ईद के दिन यानी 11 जुलाई का है। 11 जुलाई को एक व्यक्ति के गाय काटने और सैंपल जांच में बीफ की पुष्टि के बाद यहां ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा था।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more:  खेल-खेल में 6 साल के बच्चे से हुआ कुछ ऐसा, कि चली गई बहन की जान..

पूर्व विधायक नजरबंद

बुधवार को यहां पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदड़ने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए। इस दौरान थानाप्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं जिले में धारा 144 लगाए जाने के साथ नेट भी बंद कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्टर और एसपी समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी कैंप कर रहे हैं। विशेष तौर पर दो गांवों में जांच पड़ताल की जा रही है और एक पूर्व विधायक को नजरबंद कर दिया गया है। इस मामले में हरियाणा नंबर के बीस से भी ज्यादा वाहन जब्त करने के साथ ही 40 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

read more: Suzuki ने लॉन्च की दमदार SUV, हो सकती है Mahindra Thar की छुट्टी, मार्केट में आते ही मचा रहा धूम

Uproar over cow slaughter: पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ में दस जुलाई को ईद के मौके पर चिडिया गांधी गांव के कुछ लोगों ने बकरों के साथ ही गौवध भी किया था। ऐसी सूचना के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई थी और उसी दिन कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। लेकिन यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ। इसके बाद गांव के दो पक्षों में लगातार तनाव होता रहा है।