नई दिल्ली: UPI ने बैंकिंग सेवाओं को बहुत आसान बना दिया है, आज लगभग सभी लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान इस डिजिटल दुनिया की वजह से लोगों ने घरों से अपने सारे काम निपटाए हैं। लेकिन जितनी तेजी से हम ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ रहे हैं उतनी ही तेजी से इन सेवाओं में फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैें। इसी कड़ी में UPI के जरिए होने वाले फ्राड को लेकर गृह मंत्रालय की ओर ग्राहकों को चेतावनी दी गई है।
गृह मंत्रालय साइबर दोस्त के ट्विटर हैंडल से जारी निर्देश, जारी निर्देश के अनुसार
1. आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें।
2. अपना यूपीआई पिन गोपनीय रखें।
3. किसी भी आकर्षक विज्ञापन ऑफर का उपयोग न करें, जो आपका UPI पिन मांगते हैं और आपके UPI खाते से पैसे काटने का प्रयास करते हैं।
4. किसी भी अज्ञात सोर्स से प्राप्त किसी भी QR कोड को स्कैन न करें, इससे खाते से पैसे कट सकते हैं।
5.UPI आपके UPI खाते में ‘पैसा प्राप्त करने’ के लिए पिन नहीं मांगता।
Read More: दिन दहाड़े मासूम को उठा कर ले गया युवक, अपहरण के बाद मची सनसनी
क्या होता है UPI
UPI की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के ऐप काफी खास होते हैं क्योंकि ये सिर्फ पेमेंट का ही काम नहीं करते बल्कि और भी कई सारे काम करते हैं। अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Beware of #UPI Fraud: pic.twitter.com/2uXg13E3ms
— Cyber Dost (@Cyberdost) June 15, 2021