Google Pay, Phone Pay सहित UPI यूजर्स हो जाएं सावधान! भूलकर भी ना करें ये काम, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

Google Pay, Phone Pay सहित UPI यूजर्स हो जाएं सावधान! भूलकर भी ना करें ये काम, खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

  •  
  • Publish Date - June 17, 2021 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

upi frauds in india

नई दिल्ली: UPI ने बैं​किंग सेवाओं को बहुत आसान बना दिया है, आज लगभग सभी लोग यूपीआई के ​जरिए पेमेंट करते हैं। कोरोना महामारी के दौरान इस डिजिटल दुनिया की वजह से लोगों ने घरों से अपने सारे काम निपटाए हैं। लेकिन जितनी तेजी से हम ऑनलाइन सेवाओं से जुड़ रहे हैं उतनी ही तेजी से इन सेवाओं में फ्रॉड के मामले भी सामने आ रहे हैें। इसी कड़ी में UPI के जरिए होने वाले फ्राड को लेकर गृह मंत्रालय की ओर ग्राहकों को चेतावनी दी गई है।

Read More: अपनी रसीद दिखाकर वापस ले सकते हैं राम मंदिर के लिए दिया चंदा, भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान

गृह मंत्रालय साइबर दोस्त के ट्विटर हैंडल से जारी निर्देश, जारी निर्देश के अनुसार 

1. आप अपना यूपीआई पिन किसी के साथ साझा न करें।
2. अपना यूपीआई पिन गोपनीय रखें।
3. किसी भी आकर्षक विज्ञापन ऑफर का उपयोग न करें, जो आपका UPI पिन मांगते हैं और आपके UPI खाते से पैसे काटने का प्रयास करते हैं।
4. किसी भी अज्ञात सोर्स से प्राप्त किसी भी QR कोड को स्कैन न करें, इससे खाते से पैसे कट सकते हैं।
5.UPI आपके UPI खाते में ‘पैसा प्राप्त करने’ के लिए पिन नहीं मांगता।

Read More: दिन दहाड़े मासूम को उठा कर ले गया युवक, अपहरण के बाद मची सनसनी

क्या होता है UPI
UPI की मदद से आप कहीं पर भी, किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यूपीआई के ऐप काफी खास होते हैं क्योंकि ये सिर्फ पेमेंट का ही काम नहीं करते बल्कि और भी कई सारे काम करते हैं। अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो BHIM, Phone Pay, Google Pay, Mobikwik, Paytm जैसे कई ऐप की मदद से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More: #WTC21: BCCI ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, ये खिलाड़ी होंगे मैदान में

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

UPI Fraud upi frauds complaints upi frauds in india upi fraud cases upi fraud olx upi fraud complaint email id upi fraud se kaise bache upi fraud detection upi fraud chargeback upi fraud prevention how upi frauds are happening upi fraud definition upi fraud alert upi fraud meaning upi fraud department upi news upi fraud triangle upi fraud protection upi fraud bible upi fraud waste upi fraud synonym upi fraud call recording upi fraud refund upi fraud se kaise bache upi fraud complaint online upi fraud complaint upi fraud call upi fraud kaise hota hai upi fraud complaint rbi upi fraud call alert message upi fraud cases upi fraud live upi fraud awareness olx upi fraud phonepe upi fraud