Champai Soren becomes the new CM of Jharkhand
Champai Soren was elected leader of the legislative party : रांची। हेमंत सोरेन में मुसीबत में आ गए हैं। जमीन घोटाले में ईडी ने लगातार कई घंटों उनसे पूछताछ भी की। जिसके बाद ही उनके आवास के 100मीटर दायरे में 144 धारा लगा दी गई थी। हेमंत सोरेन के घर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। तो वहीं दूसरी ओर जेएमएम के विधायक राजभवन राज्यपाल से मिलने पहुंचे। जहां चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है।
Champai Soren to be the new Chief Minister of Jharkhand pic.twitter.com/xWeGAqKr8A
— ANI (@ANI) January 31, 2024
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक राजभवन के सामने जमा हैं। JMM का कहना है कि चंपई सोरेन का शपथग्रहण आज ही होना चाहिए। हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
झारखंड के मंत्री और जेएमएम नेता मिथिलेश ठाकुर कहते हैं, “…हमने अपना नेता चुन लिया है…हमारे सीएम चंपई सोरेन होंगे…”। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा-हमने विधायक दल का नेता चंपई सोरेन को चुन लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
#WATCH | Ranchi: Jharkhand Congress president Rajesh Thakur says, “CM Hemant Soren has decided to resign. Champai Soren has been chosen as the new leader of the Legislative party… All the MLAs are with us…” pic.twitter.com/tMG9ksaLZR
— ANI (@ANI) January 31, 2024