Petrol-Diesel Price: नई दिल्ली। हर रोज की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। सरकारी कंपनियों की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार को देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर बना हुआ है।
Read More : भारी बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर हैं नदियां, अबतक 12 लोगों की मौत
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले पांच साल में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। इसपर बैन लगा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इथेनॉल पर लिए गए फैसले से देश को सालाना 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई। अब वो दिन दूर नहीं सभी वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी से चलेंगे। उनके इस बयान को वाहनों से बढ़ते प्रदूषण और इलेक्ट्रिक वाहनों की भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है।
सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। अगर सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल की बात करें तो ये सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।
Read More : अमित शाह के बाद आज मोदी और नड्डा से मिलेंगे शिंदे और फडणवीस, पावर शेयरिंग पर होगा मंथन
Year Ender 2024: साल 2024 में देश की आंखें नम…
3 hours ago