लखनऊः Bus ticket price Hike पेट्रोल-डीजल, गैस, फल-सब्जियों सहित तमाम चीजों की बढ़ती कीमतों से परेशान आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। अब यूपी रोडवेज बस में सफर करना महंगा हो गया है। यूपी रोडवेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से यात्री किराए में बढ़ोतरी कर दी है। कानपुर से दिल्ली, लखनऊ, आगरा सहित सभी उन रास्तों का किराया बढ़ गया है, जहां पर जाने के लिए टोल वहन करना पड़ता है।
Read more : अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 5 अन्य की हालत गंभीर
increased the fare for buses by Rs 20 रोडवेज के सेवा प्रबंधक तुलाराम का कहना है कि टोल में बढ़ोतरी की वजह से यात्री किराये में वृद्धि की गई है। रोडवेज अफसरों ने बताया कि किराए में एक से लेकर 20 रुपये तक बढ़े हैं। कानपुर से लखनऊ का भाड़ा एक रुपये तो दिल्ली जाना 20 रुपये तक महंगा हो गया है।
Read more : मुंबई इंडियंस की पांचवी हार, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 12 रन से दी शिकस्त
इन शहरों के बीच बढ़ा किराया
स्थान – पहले – अब
दिल्ली (एसी टूबाईटू) – 782 – 802
दिल्ली (एसी थ्रीबाई थ्री) – 672 – 692
दिल्ली (साधारण) – 515 – 535
चारबाग (लखनऊ) – 115 – 116
आलमबाग (लखनऊ) – 109 – 110
आगरा – 363 – 378
इटावा – 204 – 209
औरैया – 122 – 125
फिरोजाबाद – 308 – 318
टूंडला – 331 – 341