UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरे से होगी निगरानी |

UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा का अंतिम दिन आज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, CCTV कैमरे से होगी निगरानी

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2024 / 11:46 AM IST
,
Published Date: August 31, 2024 11:46 am IST

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के दूसरे चरण का आज अंतिम दिन है। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 18 केन्द्रों पर यह परीक्षा चल रही है। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। बता दें कि आज दूसरी पाली की परीक्षा का अंतिम दिन है। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी। यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक और अपराह्न 3.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक निर्धारित होगा।

Read More: UP Road Accident: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, वैन की भीषण टक्कर से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार घायल

तैनात किए गए पुलिस बल

बता दें कि, परीक्षा के स्वतंत्र, निष्पक्ष, पक्षपात रहित एवं सुचारू क्रियान्वयन के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड के मानक के अनुसार पुलिस केन्द्र प्रभारी एवं सीसीटीवी प्रभारी की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। आज 31 अगस्त को भी पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त नोएडा मनीष कुमार मिश्र द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में विभिन्न यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

Read More: MP News : ‘मुंह छिपाकर दारू पी रही प्रियंका गांधी’, बीफ खाने वाले राहुल खान’.. महिला तहसीलदार ने सार्वजनिक कर दी तस्वीर, मचा बवाल 

गाइडलाइंस का पालन करने किया निर्देशित

परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने और सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए निर्देशित किया। पुलिस फोर्स को बीफ्र करते हुए परीक्षा केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आस-पास एकत्र न होने देने व परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परीक्षा के सुचारू तरीके से सम्पन्न कराए जाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप ट्रैफिक पुलिस एवं आवश्यक कार्यबल की ड्यूटी विभिन्न स्थानों पर लगाई गई है।

Read More: Constable Bharti Physical Test: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान 100 से ज्यादा अभ्यर्थी हुए बेहोश, तीन की मौत, डॉक्टर ने कहा- स्टेमिना बढ़ाने दी गई थी ऐसी दवा

जारी किए गए  यातायात संबंधी निर्देश

UP Police Constable Exam:  पुलिस द्वारा विशेष रूप से मेट्रो स्टेशनों, बस स्टेशन एवं टैक्सी स्टैंड व परीक्षा केन्द्रों के आस-पास यातायात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी एक दिन पहले ही लगाई गई और सम्बन्धित ट्रैफिक निरीक्षकों को एक दिन पहले ही परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर अधिक भीड़भाड़ वाले परीक्षा केन्द्रों/चौराहों पर यातायात व्यवस्था को संभालने के निर्देश दिए गए थे। सभी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट एवं प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की प्रभावी फ्रिस्किंग और चेकिंग के लिए एचएचएमडी मशीनों के साथ प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers