लखीमपुर। UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक स्पाइडर-मैन की पोशाक में परीक्षा देने पहुंचा। लखनऊ के रहने वाले इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह स्पाइडर-मैन की पोशाक में परीक्षा केंद्र के बाहर दिखाई दे रहा है। बताया गया कि, स्पाइडर मैन ने यहां मॉल से कपड़े भी खरीदे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी शहर के एक परीक्षा केंद्र का है। केंद्र पर सैकड़ों की संख्या में परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी पहुंचे थे। इसी दौरान लखनऊ से आया एक युवक स्पाइडर मैन की वेशभूषा में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंच गया।
स्पाइडर-मैन बने इस युवक का नाम आदर्श पांडे हैं उन्होंने बताया कि उनका स्पाइडर मैन नामक यूट्यूब चैनल है। जहां वे स्पाइडर मैन की वेशभूषा में मजेदार और मनोरंजक वीडियो बनाते हैं। हालांकि, यूपी वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित नियमों का पालन करना होता है, लेकिन इस युवक के मामले में विशेष अनुमति ली गई थी। वहीं युवक का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- उड़कर आएं हैं क्या ये , selection के बाद इनको पेट्रोलिंग में ड्यूटी दे देना बाइक और पेट्रोल का खर्चा बचेगा उड़कर जल्दी पहुंच जाएगा। दूसरे शख्स ने लिखा- भर्ती तो ठीक है, निकलने के बाद ऐसा मत करना, अगले ही दिन सस्पेंड हो जाओगे।
स्पाइडर-मैन बनाकर पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा युवक लखीमपुर
अभी यह हाल है पुलिस बनने के बाद क्या हाल होगा
स्पाइडर-मैन बने युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
लखनऊ के रहने वाले ये भाई साहब लखीमपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुँचे हैं pic.twitter.com/CiOYxRllFH— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) August 31, 2024