विधानसभा में सपा अध्यक्ष ने सुनाया राहुल गांधी से जुड़ा किस्सा, सदन में गुंजे ठहाके

UP News : akhilesh yadav narrated, story related to rahul gandhi : विधानसभा में सपा अध्यक्ष ने सुनाया राहुल गांधी से जुड़ा किस्सा, सदन में....

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

UP News : नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे सदन में सबकी हंसी छूट पड़ी। दरअसल सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने खेती-किसानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। चर्चा के दौरान ही अखिलेश यादव ने एक स्कूल का किस्सा सुनाया जिसमें उन्हें एक बच्चे ने राहुल गांधी बता दिया। सपा अध्यक्ष के ये कहानी सुनाई तो पुरे सदन में खूब ठहाके लगे। इसके साथ ही सीएम योगी भी हंसने लगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : अगर आपको भी है इन बुरी आदतों की लत, तो तुरंत छोड़े, जीवन में आएगी खुशहाली

बता दें बजट में चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘शिक्षा सूचकांक में यूपी सबसे नीचे राज्यों में चौथे स्थान पर है। आपको दुख हो, हमें भी दुख है। हमारा यूपी 25 करोड़ का। जिस यूपी ने इतने प्रधानमंत्री दिए हों, लगातार पीएम यूपी की वजह से बन रहे हों इनकी सरकार के। वो सरकार दिल्ली और यूपी की सरकार में शिक्षा का यह स्तर?’

‘मैंने पूछा कौन हूं मैं, उसने कहा आप राहुल गांधी’: अखिलेश

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने शिक्षा के इस स्तर के लिए अपनी भी गलती मानी और कहा, ‘मैं प्राइमरी स्कूलों में हमेशा जाता हूं। मैं एक बार नहीं गया। जब मैं मुख्यमंत्री था तब भी गया। मैं अपनी कमी भी जानता हूं। जब मैं एक स्कूल में गया। मैंने छोटे बच्चे से पूछा पहचाना मुझे? उसने कहा हां पहचान लिया। मैंने पूछा कौन हूं मैं, उसने कहा आप राहुल गांधी हैं।” सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ये कहानी सुनते ही सदन में ठहाके गूंज उठे। इतना ही नहीं खुद सीएम योगी भी इस बता पर खिलखिलाकर हंसते दिखे।

Read More : पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया, अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग भी जारी 

दुख इस बात का नहीं कि यूपी नीचे से चौथे स्थान पर है: अखिलेश

इसके बाद अखिलेश यादव ने अपनी बात पर हंसे जाने से को लेकर कहा कि इन्हें दुख इस बात का नहीं है कि यूपी नीचे से चौथे स्थान पर है, इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम लिया। इसके आवला उन्होंने कहा कि, इन्हें दुख इस बात का नहीं है कि ‘स्वास्थ्य के आंकड़ों में हम कहां खड़े हैं। सब लाइव जा रहा है। आज स्कूलों में बच्चों की भारी कमी है, जो आप कहते हो कि 2 करोड़ बच्चों को पढ़ाएंगे। आप उनको पढ़ा रहे हैं जो सबसे गरीब हैं। जब संपन्न हैं वह पढ़ने कहा चल गए। कहां से मुकाबला करेंगे।’

Read More : आज पैतृक गांव में होगा सिद्धू मूसेवाला अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद परिवार ने करवाया पोस्टमार्टम