मेरठ: भारत में लगातार बढ़ रही जनसंख्या एक समस्या बनकर सामने आ रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लाल किले से पूरे देश को संबोधित करते हुए इस बात पर अपनी चिंता व्यक्त कर चुके हैं। अब हालात ऐसे हैं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग उठ रहे हैं। लेकिन भाजपा नेता और योगी कैबिनेट के मंत्री ने प्रदेश की जनता को नया नारा दे दिया है। उन्होंने हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने का ज्ञान दिया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि समाज केवल दो-बच्चे होने के लिए एक कानून की मांग कर रहा है। कानून के बिना भी, अब हिंदू परिवारों में से अधिकांश परिवारों में बच्चों की संख्या कम हो गई है।
UP Minister Sunil Bharala: There should be at least 3 children in every family with one of them mandatorily a girl child. How else will relations like aunts, grandmothers come in families? (08.12.2019) https://t.co/0v3coiau6Y
— ANI UP (@ANINewsUP) December 8, 2019
उन्होंने आगे कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि ‘हम 5’ के समीकरण को अपनाया जाना चाहिए। प्रत्येक परिवार में कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए जिनमें से एक अनिवार्य रूप से एक बालिका है। चाची, दादी जैसे रिश्ते परिवारों में कैसे आएंगे?
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी भाजपा नेता ने हिंदू महिलाओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने का ज्ञान दिया है, बल्कि इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज भी मीडिया से बात करते हुए ऐसा बयान दे चुके हैं। साल 2015 में एक संत समागम समारोह के दौरान साक्षी महाराज ने कहा था कि हम दो और हमारे दो हम ने वो भी मान लिया, फिर भी इन बेईमानों को संतोष नहीं हुआ फिर एक नारा दिया हम दो और हमारा एक। लड़की से लड़की की शादी और लड़के से लड़के की शादी, पिछली सरकार ने बुद्धि खराब कर दी। इसलिए स्वामी जी के भाषण को जोड़ कर हम निवेदन करना चाहते हैं कि कम से कम चार बच्चे पैदा करो एक साधु महात्माओं को दे दो और एक सीमा पर भेज दो।