उप्र : दलित बस्ती के बच्चों को खरीदारी कराने लखनऊ निकले मंत्री नंदी

उप्र : दलित बस्ती के बच्चों को खरीदारी कराने लखनऊ निकले मंत्री नंदी

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 06:46 PM IST

प्रयागराज, 25 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थित दलित बस्तियों के बच्चों की दीपावली गुलजार करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता (नंदी) इन बच्चों को लखनऊ के लूलू मॉल में खरीदारी का आनंद दिलाने शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन से लखनऊ के लिए रवाना हुए।

मंत्री नंदी ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे विधानसभा क्षेत्र में 59 दलित बस्तियां हैं जहां सबसे गरीब व्यक्ति के बच्चों को लखनऊ घुमाने, खरीदारी कराने और रिजॉर्ट में मौज मस्ती का अवसर देने के लिए हम इन्हें लेकर लखनऊ जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “जिस प्रकार पॉश कॉलोनी के बच्चे दीपावली के त्यौहार के लिए खरीदारी करते हैं और आनंदपूर्वक त्योहार मनाते हैं, वैसे ही इन दलित बस्तियों के बच्चों को भी दीपावली के त्योहार का भरपूर आनंद उठाने का मौका मिले।”

नंदी ने कहा, “हमने इन बच्चों को लखनऊ के लूलू मॉल में खरीदारी कराने और आनंद वाटर पार्क रिजॉर्ट में इनके ठहरने और खाने पीने के साथ ही मौज मस्ती करने की व्यवस्था की है। करीब 400 बच्चे बस से लखनऊ गए हैं और 450 बच्चे वंदे भारत ट्रेन से लखनऊ जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं भी ऐसी परिस्थिति में रहा हूं इसलिए मुझे लगता है कि क्यों ना हम ये खुशियां इन बच्चों के साथ बांटें। मैं एक बार अपने बच्चों के साथ कपड़े खरीदने के लिए निकला था, तो देखा कुछ बच्चे कूड़ा बिन रहे हैं। मैंने उसी दिन से यह पहल शुरू की।”

पहली बार वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने जा रही नौ वर्षीय रागिनी ने इस यात्रा को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैंने कभी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने और लूलू मॉल में खरीदारी के बारे में नहीं सोचा था। यह सब नंदी भैया की वजह से हो रहा है।”

भाषा

राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत