UP Crime News: पत्नी को मार कर शरीर के किए कई टुकड़े, फिर अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका शव, हैवान पति की करतूत जान कांप उठेगी रूह |

UP Crime News: पत्नी को मार कर शरीर के किए कई टुकड़े, फिर अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका शव, हैवान पति की करतूत जान कांप उठेगी रूह

UP Crime News: पत्नी को मार कर शरीर के किए कई टुकड़े, फिर अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका शव, हैवान पति की करतूत जान कांप उठेगी रूह

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2024 / 07:57 AM IST
,
Published Date: August 29, 2024 7:57 am IST

उत्तरप्रदेश।UP Crime News: उत्तरप्रदेश के बलरामपुर से एक ऐसा रूह कंपाने वाली खबर सामने आई है जिसे सूनने के बाद हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई। जहां एक हैवान पति ने अपनी हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। पैसे मांगने पर नाराज पति ने  अपनी पत्नी का गला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने पत्नी के शरीर के 6 टुकड़े कर फेंक दिए। फिर बाजार से ड्रिल मशीन लाकर पत्नी के दोनों हाथ, दोनों पैर, धड़ और सिर अलग-अलग कर दिया। उसके बाद दोनों हाथ-पैर बलरामपुर में फेंक आया और सिर-धड़ अयोध्या में फेंक दिए। पत्नी के शरीर के टुकड़े करने के बाद अलग-अलग अंगों को अलग-अलग जिलों में ले जाकर फेंका। बताया गया कि ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र का है जहां झाड़ियों में सिर कटी महिला की लाश और शरीर के कई टुकड़े कर बोरियों में भर कर फेंका गया था।

Read More: Delhi Winter Action Plan: सर्दियों से पहले प्रदूषण पर लगाम लगाने सरकार का एक्शन, पर्यावरण एक्सपर्ट्स और संबंधित विभागों के साथ होगी चर्चा 

घटना के दिन भी हुआ था विवाद

दरअसल,रानी बाजार निवासी 45 वर्षीय शंकर दयाल गुप्ता का अपनी 41 वर्षीय पत्नी गुड़िया पांडे उर्फ नीतू पांडे से पैसे को लेकर अक्सर विवाद होता था। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच बीती 30 जुलाई को इसी मुद्दे पर फिर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साएं पति ने  नाराज होकर एक अगस्त को नीतू की घर में गड़ासे से गला काट कर हत्या कर दी और तीन अगस्त को नीतू का कटा हुआ सिर और हाथ ले जाकर अयोध्या की सरयू नदी में फेंक दिया। उसने बताया कि शरीर के बाकी हिस्सों को काटने के लिए बाजार से लोहे की आरी और इलेक्ट्रानिक कटर मशीन लाकर उसके शरीर के कई टुकड़े किए और उन्हें दो बोरों में भर कर छह अगस्त को बलरामपुर के अजब नगर गांव के पास झाड़ियों में फेंक कर वापस गोंडा चला गया और इसके बाद फिर 7 अगस्त को पुना शरीर के अन्य अंगों को अयोध्या के नए पुल से सरयू नदी में फेंक दिया।

Read More: IAS Transfer News : एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी, बदले गए कई जिलों के बड़े अधिकारी, जानें किसे-कहां मिली नई पदस्थापना 

खंगाले गए 300 CCTV फुटेज

UP Crime News: वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि, महिला के अंग मिलने के बाद 15 जिलों में दर्ज करीब 500 महिलाओं की गुमशुदगी की जांच कराई गई और कई जिलों के करीब 300 CCTV फुटेज देखी गई। इसके बाद कई जनपदों से करीब 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें पाया गया कि  अग्रहवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में 6 अगस्त की सुबह एक अपनी गाड़ी के पीछे बोरी ले जाते हुए संदिग्ध अवस्था में दिखा था, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का नंबर पता करके उस व्यक्ति के घर ताला लगा दिया था। जब पुलिस ने आसपास पूछताछ की तो पड़ोसियों ने बताया कि इस घर का मालिक कई दिनों से लापता है और घर में ताला लगा हुआ लेकिन घर के अंदर से बदबू आ रही है। इसके बाद पुलिस ने अपनी छानबीन की और इस हत्या का खुलासा किया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers