UP board exam starts from today: यूपी बोर्ड परीक्षा आज यानी 16 फरवरी 2023 से 75 जिलों के 8753 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 58 लाख 85 हजार स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 31 लाख 16 हजार 487 स्टूडेंट्स और 12वीं के लिए 27 लाख 69 हजार 258 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की पहली यानी सुबह की शिफ्ट 08 बजे से 11 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 02 बजे से सवा 5 बजे तक होगी।
UP board exam starts from today: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित किए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। इससे परीक्षा केंद्र पर आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
1- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी। एडमिट कार्ड पर दर्ज सभी डिटेल्स व प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मुहर चेक कर लें।
2- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, हेडफोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, ईयरफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस न लेकर जाएं।
3- यूपी बोर्ड परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर एग्जाम हॉल के अंदर जा सकते हैं।
4- परीक्षा केंद्र पर हर हाल में आधे घंटे पहले पहुंच जाएं। सभी स्टूडेंट्स को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का रीडिंग टाइम दिया जाएगा।
Read more: अचानक कश्मीर पहुंचे राहुल गांधी, बर्फबारी के बीच स्कीइंग करते आए नजर
5- 10वीं के परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए ओएमआर शीट उपलब्ध करवाई जाएगी। इस पर किसी भी तरह की ओवरराइटिंग न करें।
6- परीक्षा की अवधि के दौरान केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।
7- कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करते हुए या नकल की सामग्री के साथ पकड़ा जाता है तो उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
8- यूपी बोर्ड परीक्षार्थी अपनी डेटशीट व परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं।