यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजें आज 12 बजे होंगे जारी, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजें आज 12 बजे होंगे जारी, ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

  •  
  • Publish Date - June 27, 2020 / 02:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर परीक्षा के नतीजे आज दोपहर 12 बजे upmsp.edu.in , upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा लखनऊ में नतीजों की घोषणा करेंगे।

पढ़ें- अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन के भाई युसूफ की नासिक जेल में मौत, 1993 म…

इसी के साथ परीक्षा में शामिल 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस बार 10वीं-12वीं की परीक्षा एक साथ 18 फरवरी को शुरू हुई थीं।

पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में परिवहन मंत्रालय ने किया बड़ा बदलाव,…

10वीं की परीक्षा 3 मार्च जबकि इंटर की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त हुई थी। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मूल्यांकन कार्य बाधित हुआ। इसलिए परीक्षा परिणाम एक माह देरी से जारी हो रहा है।

पढ़ें- इस राज्य की सरकार ने 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, हालात को देखते हुए.

इस बार छात्र-छात्राओं को पहली बार डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट देने जा रहा है। परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट तो अपलोड कर दिया जाएगा। लेकिन सचिव नीना श्रीवास्तव के डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट अपलोड होने में दो-तीन का समय लगेगा।