Swatantra Dev Singh resigns: यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है। इसे लेकर वहां की राजनीतिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है। सियासत गरमाई हुई है। यूपी के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्र देव सिंह ने अपना इस्तीफी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजा दिया है।
यह भी पढ़ेंः Sushant Singh Rajput की इस टी-शर्ट पर मचा हंगामा, लोगों ने की Flipkart को बायकॉट करने की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर उनका कार्यकाल 16 जुलाई को ही समाप्त हो चुका था।। अब यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस कड़ी में कई दिग्गज नेताओं के नाम की अटकलें लगाई जा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः गरीबों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा-जल्द होगी इस योजना की शुरूआत
अगला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन?
आने वाले दो-तीन दिन में भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा भी कर दी जाएगी। स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री होने के साथ विधान परिषद के नेता भी हैं। इससे पहले विधान परिषद के नेता पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा थे। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के लिए चार नामों पर चर्चा चल रही है।