उत्तरप्रदेश।Up Accident News: कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तीन साल की बच्ची को सड़क पर खेलते समय एक SUV ने कुचल दिया। यह दुखद घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची सड़क के बीच में खेल रही थी, जब उसे SUV ने कुचल दिया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
बता दें कि, यह हादसा 10 सितंबर को कानपुर के बर्रा 07 इलाके में हुआ, जो बर्रा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। वायरल हो रहे CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची एक संकरी गली में सड़क के बीच बैठकर खेल रही थी। वहीं पास में एक ऑटो-रिक्शा भी खड़ा था। एक बाइक चालक बच्ची के बेहद करीब से गुजरा, लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है कि उस बाइक चालक ने न तो बच्ची को सड़क से हटने की सलाह दी और न ही उसके परिवार वालों को सूचित किया कि बच्ची सड़क पर अकेली खेल रही है। अगर बाइक चालक ने सावधानी बरती होती, तो यह हादसा टाला जा सकता था।
वहीं बाइक के गुजरने के बाद, एक SUV, जो संभवतः एक फोर्ड इकोस्पोर्ट है, पार्किंग से निकलती है और चालक सड़क के बीच खेल रही बच्ची को देख नहीं पाता और ऑटो को ओवरटेक करते हुए बच्ची को कुचल देता है। जिस वजह से बच्ची पूरी तरह से गाड़ी के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और SUV चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Up Accident News: नौबस्ता सहायक पुलिस आयुक्त मंझय सिंह ने बताया, “बर्रा 07 में 10 सितंबर को एक तीन साल की बच्ची की कार दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और CCTV फुटेज की मदद से कार की पहचान कर ली गई है, जल्द ही कार और चालक को हिरासत में लिया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ” यह घटना बेहद दुखद है और इसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जैसे कि बच्चों को सड़क पर बिना निगरानी क्यों छोड़ा गया और वाहन चालकों की सतर्कता पर भी सवाल उठते हैं। इस हादसे ने इलाके के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है और यह घटना सामाजिक और कानूनी दृष्टिकोण से भी चर्चा का विषय बनी हुई है।