Unnao Accident: मातम में बदली खुशियां, मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 2 की मौत 4 घायल

Unnao Accident: मातम में बदली खुशियां, मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, हादसे में 2 की दर्दनाक मौत 4 घायल

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 07:03 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 07:03 PM IST

उन्नाव। Unnao Accident: प्रदेश के उन्नाव में दुखद हादसा हुआ है। यहां गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसके नीचे दबकर 2 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विसर्जन के लिए जाते समय टैकर अनियंत्रित होने की वजहसे पलट गया, जिसके नीचे ये सभी लोग बीचे दब गए।

Read More: छत्तीसगढ़ में ज्वेलर्स की दुकान में दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर करोड़ों की डकैती, सामने आया CCTV फुटेज

जानकारी के अनुसार लोगों के दबने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को किसी तरफ से निकाला गया, लेकिन ट्रॉली काफी वजह होने की वजह से नीचे दबने की वजह 6 लोगों में 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिससे उनका निधन हो गया। ये लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के लिए सई नदी जा रहे थे सभी टैक्टर अनियंत्रित हो गई, जिसे यह हादसा हो गया।

Read More: Kal Ka Rashifal 12 September : गुरुवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी श्री हरि की कृपा, धन और भाग्य में होगी वृद्धि, हर कार्य में मिलेगी सफलता

Unnao Accident:  यह हादसा उन्नाव जिले के कोतवाली हसनगंज के बहरौली जमालपुर के पास हुआ है। हादसे के बाद पुलिस  दोनों शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दुर्घटना को लेकर केस दर्ज किया है। हादसा के बाद की तस्वीर भी सामने आई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि टैकर रोड पर पलटा हुआ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp