धार जिले के संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रासायनिक कचरे को कंटेनर से उतारने का काम शुरू

धार जिले के संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रासायनिक कचरे को कंटेनर से उतारने का काम शुरू

धार जिले के संयंत्र में यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के रासायनिक कचरे को कंटेनर से उतारने का काम शुरू
Modified Date: February 13, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: February 13, 2025 5:43 pm IST

धार, 13 फरवरी (भाषा) भोपाल में बंद पड़ी यूनियन कार्बाइड फैक्टरी से कंटेनर ट्रकों में भरकर लाए गए 337 टन खतरनाक कचरे को मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक भस्मीकरण इकाई में उतारने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए दोपहर करीब तीन बजे यह प्रक्रिया स्थानीय प्रतिनिधियों और प्रशासन की मौजूदगी में शुरू की गई।

अधिकारी ने बताया कि अभी केवल रासायनिक कचरे से भरे कंटेनरों को खाली ही किया जा रहा है और तत्काल कोई जलाने की प्रक्रिया नहीं की जा रही है।

 ⁠

जनवरी में धार जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पीथमपुर में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जब कचरे को भस्मीकरण के लिए एक निजी संयंत्र में लाया गया था। इस कदम का विरोध करने वालों ने दावा किया कि इससे स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा।

पीथमपुर के एसडीएम प्रमोद सिंह गूजर ने एक ‘ऑडियो और विजुअल क्लिप’ में कहा, ‘‘हम स्थानीय प्रतिनिधियों को रामकी संयंत्र में लेकर आए हैं, जहां कंटेनर खड़े हैं। सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए ट्रकों से कचरा उतारा जा रहा है।’’

गूजर ने कहा,‘‘जलाने की प्रक्रिया शुरू होने के दावे गलत हैं। कोई गलत सूचना या झूठी अफवाह नहीं फैलाई जानी चाहिए। सभी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ट्रकों से कचरा उतारा जा रहा है और यूनिट में आगे कोई गतिविधि नहीं हो रही है।’’

बुधवार को धार जिले में कचरे के निपटान के विरोध में लोगों के एक समूह ने शवासन किया।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में