नोएडा । गौतमबुद्ध नगर जिले की बिसरख थाना पुलिस ने प्ले स्कूल में तीन साल की बच्ची के कथित यौन शोषण के मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर कार्यरत बच्ची के पिता से मिली तहरीर के आधार पर नोएडा के पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने शुक्रवार को बताया कि प्ले स्कूल में किसी व्यक्ति ने बच्ची के जननांग में अंगुली डाली जिससे उसे बहुत दर्द हो रहा था। उन्होंने बताया कि बच्ची ने घर आकर यह बात अपने माता-पिता को बतायी, हालांकि बच्ची आरोपी का नाम नहीं बता पा रही है।
यह भी पढ़े : सेक्स करने के लिए HIV संक्रमित करते थे चेन स्नैचिंग, 90 से ज्यादा महिलाओं से बनाए यौन संबंध…
मीडिया प्रभारी ने बताया कि बच्ची के पिता से मिली शिकायत के आधार पर फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और प्ले स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी का पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें