मेलबर्न विश्वविद्यालय ने दिल्ली में अपने वैश्विक केंद्र की शुरुआत की

मेलबर्न विश्वविद्यालय ने दिल्ली में अपने वैश्विक केंद्र की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 08:10 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 08:10 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) मेलबर्न विश्वविद्यालय ने मंगलवार को यहां अपने ग्लोबल सेंटर की शुरूआत की। यह भारत में विश्वविद्यालय का प्रमुख केंद्र होगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार मेलबर्न विश्वविद्यालय का वैश्विक केंद्र-दिल्ली उसे अपने व्यापक शैक्षणिक पाठ्यक्रम, अत्याधुनिक शोध और सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने में सक्षम बनाएगा।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन के अनुसार, यह केंद्र दोनों देशों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान संबंधों को मजबूत करने तथा सहयोग को बढ़ावा देने का केंद्र होगा।

ग्रीन ने कहा, ‘‘यह केंद्र आर्थिक विकास और सामाजिक प्रभाव के लिए शिक्षा और अनुसंधान के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत के साझा दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है। इससे छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए दोनों देशों के पारस्परिक लाभ हेतु साझा चुनौतियों का समाधान करने और नवाचार करने के उद्देश्य से एक साथ आने के नए अवसर खुलेंगे।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन