रायगढ़ में 81,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विश्वविद्यालय का कर्मचारी गिरफ्तार

रायगढ़ में 81,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में विश्वविद्यालय का कर्मचारी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 6, 2024 / 06:25 PM IST,
    Updated On - July 6, 2024 / 06:25 PM IST

अलीबाग, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक विश्वविद्यालय के कर्मचारी को एक ठेकेदार से 81,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर तंत्रशास्त्र विद्यापीठ के वित्त अधिकारी ओमकार रामचंद्र अंबपकर (55) को शुक्रवार को रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ठेकेदार ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी ने विश्वविद्यालय में एक हॉल के निर्माण के लिए 47.74 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद उन्होंने 81000 रुपये में बात तय हुई, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

योगेश माधव

माधव