United Kisan Morcha meeting
United Kisan Morcha meeting: चंडीगढ़। पंजाब के किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर से दिल्ली जाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही स्थानों पर डेरा डाले हुए किसान और पुलिस के बीच टकराव चल रहा है। केंद्र सरकार के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद किसान आज दिल्ली में कूच पर आमादा हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार के पास ईडी है तो हमारे पास भी ट्रैक्टर हैं।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि किसानों की मांगें स्पष्ट है। सरकार को गारंटी कानून बनाना चाहिए। सरकार हिचक क्यों रही है। प्रधानमंत्री ही कह दें कि हम दोबारा सरकार में आएंगे तो ये सारी चीजें करेंगे। MSP को लेकर कमेटी ने जो काम किया है, थोड़ी भी बात उससे आगे नहीं बढ़ी है।
टिकैत ने कहा कि सरकार सबकी खरीद नहीं कर सकती, आप एक कानून बना दो कि व्यापारी इससे कम नहीं खरीदेगा। अगर व्यापारी को लगता है कि इससे नुकसान है तो वो न खरीदे। अगर मार्केट में अनाज सस्ता होगा, तो किसान उसका आपस में समाधान निकाल लेगा। बिहार की मंडियां चालू होनी चाहिए। वहां कोई मंडी नहीं है। वहां कृषि का प्लेटफॉर्म तोड़ दिया गया। बिहार में किसान धीरे-धीरे खत्म हो रहें हैं। यही हाल पूरे देश का होना है।
United Kisan Morcha meeting: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन जारी रहेगा, बातचीत से ही समाधान निकल सकता है। एसकेएम (संयुक्त किसान मोर्चा) कल बैठक करेगा और तय करेगा कि क्या करना है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी एक बड़े आंदोलन के तैयार हैं। सभी किसान नेता इकट्ठा हो रहे हैं। किसानों की समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन दिखाई दे रही है।